गाजियाबाद। साइबर टीम ने ठगों को बैंक खाते की पासबुक, चैक बुक और एटीएम मुहैया कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के बैंक खाते में नगर निवासी उमेश कुमार के साथ शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई ठगी की धनराशि ट्रांसफर की गई थी। एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद राय ने बताया कि इंदिरापुरम निवासी उमेश कुमार ने जुलाई माह में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 67 लाख 51 हजार 409 रुपये की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। टीम ने ठगी की धनराशि ट्रांसफर होने वाले बैंक खातों को ट्रेस किया।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
इस दौरान देवेश गौर निवासी सरस्वती नगर थाना भगत की कोठी जनपद जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में देवेश ने बताया कि उसने छैल सिंह राठौर को अपना बैंक खाता, एटीएम, पासबुक और चेक बुक मुहैया कराई थी। साइबर ठगी के खाते में आने वाली धनराशि का 50 प्रतिशत का झांसा दिया गया था। खाते में लेन-देन होने पर देवेश के पास ओटीपी आते थे, जिन्हें वह छैल राठौर को बताता था।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
देवेश गौर के खाते से मनोहर ज्वैलर्स जोधपुर के यहा गत माह 1.88 लाख रुपये के आभूषण भी खरीदे गए थे। बताया कि देवेश के गिरफ्तार होने से राज्यों आंध्र प्रदेश के जनपद गुंटूर, कोलकाता, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की कुल चार घटनाओं का खुलासा हुआ है।