Saturday, September 14, 2024

नोएडा में नशीला पदार्थ पिलाकर होटल में किशोरी से बलात्कार,आरोपी हुआ गिरफ्तार

नोएडा । थाना दादरी पुलिस ने एक किशोरी को बहला- फुसलाकर अगवा करके उसे होटल में ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि 25 जुलाई को एक किशोरी ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आकाश राघव पुत्र रामकुमार द्वारा एक होटल में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार  को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी आकाश राघव पुत्र रामकुमार  उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ बलात्कार  सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,334FansLike
5,410FollowersFollow
107,418SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय