मुरादाबाद। मुरादाबाद के कोतवाली ठाकुरद्वारा इलाके में खाद्य विभाग की टीम के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग की टीम बाजार में मिलावटी सामान की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने टीम के अधिकारी से चेकिंग रिपोर्ट छीन ली और उसे पुलिस अधिकारी के सामने ही फाड़ दिया।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आरोप लगाया कि बाजार में जांच के दौरान उन्हें खुलेआम धमकियां भी दी गईं। इस घटना के बाद खाद्य विभाग के अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
https://royalbulletin.in/seeing-the-daughter-in-objectionable-condition-with-her-daughter-in-meerut-both-missing-on-the-mothers-senses-ban/308620
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और सरकारी दस्तावेज नष्ट करने का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी हुई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है ।
https://royalbulletin.in/in-ghaziabad-the-body-of-the-new-couple-found-on-the-same-noose-found-a-suicide-note-from-the-pocket/308726
होली के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीमें मिलावटखोरी पर नजर बनाए हुए हैं ताकि त्योहार के दौरान लोगों को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके।