नोएडा। नोएडा के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविशंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के गंगीरी के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार उसका भाई दिनेश कुमार नोएडा में अपनी बीवी बच्चों के साथ रहता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि 12 मार्च को उसको भाई किसी काम से छिजारसी के पास एनएच-24 हाईवे पर खड़ा थे, तभी एक अज्ञात कैंटर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर की मुस्लिम महिला ने मेरठ में किया धर्म परिवर्तन, प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे
थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-108 के पास बाइक पर सवार होकर घर जा रहे दो युवकों की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात को संजय सिंह यादव तथा उसका साथी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी सेक्टर 108 के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर जिला अस्पताल में संजय सिंह यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह मूल रूप से जनपद संभल के रहने वाला था। जबकि उनके साथी को गंभीर हालत में उपचार के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थाना फेस-वन क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एमिटी यूनिवर्सिटी का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि महानंद झा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका बेटा रक्षित झा बाइक पर सवार होकर एमिटी यूनिवर्सिटी में पढ़ने जा रहा था, तभी डीएनडी टोल के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।