मंसूरपुर। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित एक ढाबे मे बैठे राजनगर गाजियाबाद निवासी कपिल रस्तोगी पुत्र योगेंद्र प्रकाश रस्तोगी व उसके साथियों पर क्षेत्र के गांव सोंटा निवासी पूर्व प्रधान पप्पू उर्फ प्रमोद कुमार पुत्र कालूराम ने शराब के नशे में अपनी लाइसेंसी पिस्टल माउजर से जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। इस मामले की वादी कपिल द्वारा नामजद तहरीर दी गई, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पप्पू उर्फ प्रमोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
उपनिरीक्षक राजकुमार नादर व उनकी टीम ने आरोपी पप्पू उर्फ प्रमोद को एक लाइसेंसी माउजर पिस्टल ०7.62 बोर,3 जिन्दा कारतूस,एक खोखा कारतूस नाल में फंसा हुआ व एक मारुति कार सेलेरियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्राम सोन्टा का पूर्व प्रधान तथा भट्टा व्यवसायी भी है।
यह अपने लाइसेंसी असलहा का दुरुपयोग करता है,इसलिए पुलिस ने आरोपी के लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को भेजी है।आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।