शामली। शिव सेना के पदाधिकारियों ने यूपी पुलिस के सिपाही व उसके भाई पर एक युवती को लव जिहाद में फंसाकर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र देकर रासुका लगाने की मांग की है।
सोमवार को शिवसेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी अभिषेक से मिला और शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि थाना गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव ताना निवासी युवक यूपी पुलिस में सिपाही है।
आरोप है कि अपने भाई फुरकान के साथ मिलकर पिछले तीन सालों से एक युवती का शारीरिक शोषण किया है। जिनके खिलाफ पीलीभीत जनपद के थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो रही है।
शिवसेना पदाधिकारियों ने मांग की है कि दोनों भाईयों की गिरफ्तारी कर रासुका के तहत कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मनोज सैनी, देवेंद्र चैहान, शैलेंद्र शर्मा, पिंकी शर्मा, राजेंद्र तायल, संजय, मिंटू, सोनू आदि मौजूद रहे।