मुजफ्फरनगर – नगर के मुस्लिम मौहल्लों में कथित रूप से मुस्लिम महिलाओं से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मोहर लगवाने की रॉयल बुलेटिन की खबर जमकर चर्चाओं में आ गई है,जिला प्रशासन ने भी इस खबर का संज्ञान लिया है और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप इस प्रकरण की जांच करेंगे।
आपको बता दें कि आज रॉयल बुलेटिन ने एक खबर प्रकाशित की थी कि मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाओं से कमल पर मोहर लगवाई गई थी, उन्हें 3-3 बैलट पेपर दिए गए थे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसकी वीडियो भी लाइव की गई थी। देखे पूरी खबर –
रॉयल बुलेटिन में खबर आने के बाद हड़कंप मच गया और राजनीतिक दलों ने इसको लेकर जिला प्रशासन से संपर्क किया। एएमआईएम के जिला अध्यक्ष गुलबहार मलिक ने इस संबंध में तत्काल जिला प्रशासन से संपर्क किया और जांच की मांग की। सुने उनकी मांग-
जिला प्रशासन ने भी इस खबर पर संज्ञान लिया है और सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को वायरल वीडियो की जांच करने का निर्देश दिया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट को यह जांच सौंपी गई है।
आपको बता दे कि वायरल वीडियो में बैलेट नंबर भी स्पष्ट पढ़ा जा रहा है, जिसके पश्चात जिला प्रशासन के लिए जांच करनी भी आसान हो गई है कि यह किस बूथ का मामला है क्योंकि बैलेट पेपर जिस बूथ पर आबंटित की जाती हैं उनके नंबर रिकॉर्ड में दर्ज किये जाते है।