गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के नवरात्रि में दुर्गा सप्तमी रामनवमी पर अखंड रामायण पाठ जागरण माता की चौकी कराने के निर्देश पर कॉंग्रेस के आचार्य प्रमोद कृष्णम का पलटवार।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सरकार के इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं। लेकिन मेरा अनुरोध है की जिले के कप्तान जिले के एसएसपी जिले के जिला अधिकारी तहसीलदार आदि तमाम सरकारी दफ्तरों मैं रोजाना रामायण का पाठ होना चाहिए।
साथ ही विधानसभा लोकसभा में भी भगवान श्री राम की बड़ी मूर्ति लगानी चाहिए तभी तो यह हिंदू राष्ट्र जैसा दिखेगा।
विधानसभा और सरकारी दफ्तरों से अंबेडकर गांधी जी सुभाष चंद्र बोस इन और अन्य और अन्य महापुरुषों की तस्वीरों को हटा देना चाहिए और भगवान राम की और देवी देवताओं की तस्वीरें लगानी चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम खर्चे को लेकर बोले जहां भगवान राम होंगे वहां लक्ष्मी अपने आप आएगी।