Monday, April 21, 2025

दिल्ली में अब जज भी सेफ नहीं, घर के बाहर टहल रही महिला न्यायाधीश से बड़ी लूट,दो गिरफ्तार

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में बाइक सवार दो लोगों द्वारा लूटपाट किए जाने के दौरान एक महिला जज के सिर में चोटें आई हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने नकदी और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग पर छीन लिया। मामला 7 मार्च को तब सामने आया, जब जज के नाबालिग बेटे ने शिकायत दर्ज कराई। उसने आरोप लगाया कि बाइक सवार दो लोगों ने उसकी मां को लूट लिया।

शिकायतकर्ता ने कहा, उपके पास एक बैग था, जिसमें 8,000 रुपये, कुछ दस्तावेज और एक एटीएम कार्ड था। लुटेरों ने उसे धक्का दिया, जिससे सिर में चोट आई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से दो आरोपी दिलशाद और राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा, दिलशाद एक हताश लुटेरा और स्नैचर है, जो पहले 10 आपराधिक मामलों में शामिल था। राहुल पर यह पहला केस है।

यह भी पढ़ें :  लोकतंत्र को सशक्त करने की दिशा में कदम, चुनाव आयोग ने बीएलए को दिया प्रशिक्षण
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय