शामली। शासन द्वारा चलाया जा रहे भिक्षावृत्ति व बालश्रम एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही करते हुए एएचटीयू टीम द्वारा चार दुकानों से कोटपा अधिनियिम के अन्तर्गत चालान काटते हुए जुर्माना वसूला गया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक के आदेशानुसार एएचटीयू टीम प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार ने अभियान चलाया। उन्होने हेड कांस्टेबल विजय पालसिंह, अनिल कुमार, चाइल्ड लाइन से विनोद कुमार को साथ लेकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं मुख्य बाजारों में बालश्रम, बालभिक्षावृत्ति के विरूद्ध कार्यवाही की।
प्रभारी एएचटीयू द्वारा दुकानों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि बडे संस्थान तथा उनके आस-पास के क्षेत्रों में चेकिंग कर दुकानदारों एवं आम जनमानस को नाबालिक बालकों से मजदूरी आदि न कराने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गये।
चैकिंग के दौरान स्कूल कॉलेजों के 200 गज की परिधि के अंदर 4 दुकानों से कोटपा अधिनियम के अंतर्गत 800 रूपये जुर्माना वसूल कर राजस्व में जमा कराया जायेगा।