Thursday, February 27, 2025

लाइम लाइट में हैं एक्‍ट्रेस अंजिनी धवन

पिछले साल 27 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ के जरिए वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है। फिल्म में अंजिनी धवन ने लंदन में रहने वाली विद्रोही स्वभाव की किशोरी बिन्नी का किरदार निभाया था ।

लंदन में रहने वाली युवती बिन्नी और बिहार में रहने वाले उसके रूढ़िवादी दादा-दादी की कहानी पर आधारित फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ एक बिलकुल नए सब्‍जेक्‍ट पर बेस्‍ड थी लेकिन इसके बावजूद फिल्‍म को ऑडियंस का कुछ खास रिस्‍पॉंस नहीं मिल सका।

एकता कपूर के बालाजी मोशन पिक्चर्स व्‍दारा निर्मित और संजय त्रिपाठी व्‍दारा निर्देशित इस फिल्‍म में अंजिनी के अलावा पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार और चारु शंकर भी नजर आए थे।

25 साल की अंजिनी दिग्गज और अनुभवी एक्टर अनिल धवन की पोती और वरुण धवन के चचेरे भाई सिद्धार्थ धवन की बेटी है। सिद्धार्थ धवन भी कुछ फिल्मों में काम किया है। अंजिनी की मां का नाम रीना धवन है।

अनिल धवन 1970 से 1990 के दशक में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। उस दौर में यदा कदा एडल्‍ट फिल्‍में बनती थीं लेकिन उस दौर में भी अनिल ने ‘चेतना’ (1970)  और ‘दो राहा’ (1971) जैसी अडल्ट फिल्में की थीं।

साल 2000 में पैदा हुई अंजिनी बेहद खूबसूरत हैं। उनकी एक-एक अदा कातिलाना हैं। अंजिनी, श्रीदेवी की छोटी एक्‍ट्रेस बेटी खुशी कपूर की बेहद करीबी दोस्त हैं। वो अरहान, शनाया कपूर और आलिया कश्यप की भी काफी अच्‍छी फ्रेंड हैं।

अंजिनी ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अपने चाचा वरुण धवन की डेविड धवन व्‍दारा निर्देशित 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुली नम्बर 1’ के सैट पर असिस्‍टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था। इस फिल्‍म में सारा अली खान लीड रोल में थी ।

शायद लोगों को जानकर अचरज हो सकता है कि ‘कुली नंबर 1’ की असिस्‍टेंट डायरेक्टर बनने के पहले अंजिनी कभी किसी फिल्म के सेट पर नहीं गई थी। उस वक्‍त तक उनकी दुनिया सिर्फ स्कूल, ट्यूशन और उनके दोस्तों तक ही सीमित थी।

ऐसा नहीं कि अंजिनी फिल्‍म डायरेक्‍टर बनना चाहती थीं इसलिए उन्‍होंने डेविड धवन को बतौर असिस्‍टेंट जोइन किया। वह सिर्फ एक्‍ट्रेस ही बनना चाहती थीं लेकिन उन्हें लगा कि एक एक्‍ट्रेस बनने के पहले फिल्‍म, कैमरा, लाइटिंग आदि का अनुभव जरूरी है. ऐसे में उन्‍होंने बतौर असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर इंडस्‍ट्री जॉइन की।

अंजिनी एक एक्‍ट्रेस होने के साथ ही एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी है। इंस्टाग्राम पर उनके लगभग पौने तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस प्‍लेटफार्म पर वह अक्‍सर अपने ग्‍लैमरस फोटोग्राफ और डांस वीडियो शेयर करती रहती है।

अंजिनी धवन के फैंस को हाल ही में एक खुशखबरी सुनने को मिली जब खबर आई कि सलमान खान की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म ‘सिकंदर’ में अंजिनी धवन की एंट्री हो चुकी है।

दरअसल सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के एक किरदार के लिए एक बिलकुल फ्रेश चेहरे की तलाश थी। ऐसे में इस किरदार के लिए अंजिनी एकदम फिट लगीं। इसलिए मेकर्स ने बिना देर किए उन्हें फिल्‍म के लिए कास्ट कर लिया ।

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्‍म को आमिर खान की ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म ‘गजनी’ को डायरेक्‍ट करने वाले साउथ के फेमस डायरेक्टर ए. आर. मुरुगादॉस डायरेक्‍ट कर रहे हैं।

फिल्‍म ‘सिकंदर’ में सलमान के अलावा रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और शरमन जोशी जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

फिल्म ‘सिकंदर’ साइन करते ही एक्‍ट्रेस अंजिनी धवन अचानक लाइम लाइट में आ चुकी हैं। उनका नाम इन दिनों हर तरफ सुर्खियों में छाया हुआ है।

-सुभाष शिरढोनकर

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय