महाराष्ट्र में कोविड के मामले एक फिर बढ़ने से लोगों में परेशानी दिखने लगी है। कोविड का प्रकोप अब बी-टाउन पर भी पड़ता दिख रहा है। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई है। इस बात की जानकारी खुद पूजा ने ट्वीट कर दी है।
जानलेवा कोरोना की चपेट में कई अभिनेता व अभिनेत्रियां आ चुकी हैं। हाल ही में खबर आई थी कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस किरण खेर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना की चपेट में आ गई हैं।
पूजा ने ट्वीट कर बताया, ”तीन साल बाद मैं पहली बार कोरोना पॉजिटिव हुई हूं। कोविड हमारे बहुत करीब आ गया है। लोगों को मास्क पहनना चाहिए। वैक्सीन लगवाने के बाद भी आपको कोविड हो सकता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक होकर वापस आउंगी।” साथ ही पूजा ने सभी से मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की है।”