Tuesday, April 8, 2025

नोएडा में एडिशनल डीसीपी ने किया मेट्रो में सफर, सादे ड्रेस में परखी सुरक्षा व्यवस्था

नोएडा। सादे ड्रेस में अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार शाम छह बजे से आठ बजे के करीब कई मेट्रो स्टेशन का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा की तैयारियों को परखा। इस दौरान सामान्य यात्री की तरह उन्होंने मेट्रो में सफर किया।  उनके साथ एसीपी सुशील गंगा प्रसाद और फेज वन थाने के दस पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल चोरी और स्नैचिंग सहित अन्य प्रकार की आपराधिक घटनाओं की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने संबंधित जगहों का औचक निरीक्षण किया। मेट्रो में सवार यात्रियों से बात करते हुए अधिकारियों ने उनसे फीडबैक लिया और किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन पर संपर्क करने के लिए कहा गया।

एडिशनल डीसीपी ने मेट्रो स्टेशन सहित अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर गश्त बढ़ाने और सादे कपड़े में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया। साथ ही नियमित अंतराल पर फुट पेट्रोलिंग करने और संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेने का निर्देश भी अधिकारियों द्वारा दिया गया। महिलाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें महिला संबंधी हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय