मुज़फ्फरनगर। जनपद में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कूकड़ा मंडी स्थित गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां गोवंशों के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, और सफाई जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि गोवंशों के भरण-पोषण के लिए सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि गौशाला में भूसे और हरे चारे की नियमित आपूर्ति की जाए।
इसके अलावा, वर्षा और ठंड के मौसम को देखते हुए गौशाला में टीन शेड की उचित व्यवस्था को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। गोवंशों में रोगों की रोकथाम के लिए पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित परीक्षण, उपचार और औषधियों का पर्याप्त स्टॉक रखने की भी हिदायत दी गई। इस निरीक्षण के दौरान गौशाला के केयरटेकर, पशु चिकित्सा टीम और नगर पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।