शामली। अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में समस्त विभागों की कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली से सम्बन्धित मासिक समीक्षा आहूत की गयी।
आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली करने वाले विभागों के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाते हुए वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी के द्वारा समस्त तहसीलदारों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, आई.जी. आर. एस. को समय सीमा के अंदर निस्तारण करने, तहसील के 10 बड़े बकायदारों से राजस्व वसूली करने एवं टीम बनाकर अवैध कब्जों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया है। बैठक में समस्त संबंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।