शामली। जनपद के ग्राम मानकपुर में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का हजारो लोगो ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनमानस को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने आत्मनिर्भर तथा विकसित भारत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु संकल्प दिलाया और किसान दिवस पर किसान भाईयो, लाभार्थियों, मातृशक्ति एवं बच्चों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश राणा ने कहा कि आज पूरा देश विकास के नए आयाम को छू रहा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की योजनाएं अब अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही है, चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, प्रधानमंत्री किसान निधि हो, आयुष्मान भारत योजनाओ समेत बड़ी संख्या में योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। पहले जहां विकास की योजनाएं दिल्ली से चलती थी और फाइलों में दबाकर बंद हो जाती थी। लेकिन अब विकास की योजनाएं गरीब व्यक्तियों तक पहुंच रही है।
कोरोना काल से लेकर के अब तक चाहे गरीबों को मुफ्त अनाज वितरण की योजना हो या सड़कों के विकास का जाल हो हर और विकास की गंगा बह रही है। अब विकास जाति, बिरादरी या धर्म देखकर नहीं हो रहा, बल्कि यह विकास देश के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए हो रहा है।
इसके उपरांत खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार द्वारा विकासखंड से संबंधी समस्त लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण व अन्न प्राशन भी कराया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष दीपक कोरी, भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष आनन्द पुण्डीर, रज्जू राणा एवं प्रशासनिक अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।