बुढ़ाना। भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष मारपीट के एक मामले में तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे तो कस्बा इंचार्ज के साथ उनकी नोकझोंक हो गई। शोर सुनकर थाने में मौजूद एडिशनल एसपी ने बीच बचाव करते हुए भाकियू नेता को मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ।
भाकियू अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष सुधीर पंवार दो पक्ष के बीच हुए झगड़े को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने केवल एक पक्ष की बात ही सुने जाने के आरोप लगाए।
तहरीर देने पहुंचे भाकियू नेता से कस्बा इंचार्ज ने तहरीर लेने से मना किया तो मामला गर्मा गया। इस बात को लेकर कस्बा इंचार्ज रविन्द्र सिंह और भाकियू नेता के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस दौरान अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए।
भाकियू कार्यकर्ताओ ने दरोगा पर अभद्रता के आरोप लगाए। शोर सुनकर कार्यालय में मौजूद एडिशनल एसपी विनायक भोंसले ने बीच बचाव किया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया तो मामला शांत हुआ।