Friday, May 17, 2024

एडीजी व एसएसपी ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिए निर्देश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा-2023 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कांवडिय़ों/श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मुजफ्फरनगर पुलिस-प्रशासन पूर्णरूप से कटिबद्ध है।

इसी क्रम में  अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ राजीव सभरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा भारी बरसात में कांवड मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशू गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अपर पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड मार्ग का निरीक्षण करते हुए कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को चेक किया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से कांवड मार्ग में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों, बैरियर व्यवस्था, कांवड मार्ग पर लगे चेतावनी/सांकेतिक बोर्ड को चेक किया गया।

इसके साथ ही  ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को बरसात के दौरान सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने, यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध कराने, डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा कांवडियों/श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही एडीजी द्वारा द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गयी तथा उनकी समस्याओं, खान-पान व अन्य विषयों पर संवाद करते हुए कांवडियों/श्रद्धालुओं को बताया गया कि बरसात के मौसम में अपना विशेष ध्यान रखें, यदि किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी होती है तो डॉयल-112 पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय