Sunday, May 12, 2024

जी-20 के लिए यातायात व्यवस्था पर नोएडा में भी खास नज़र, एडीजी बी.डी. पॉल्सन ने दिए अफसरों को निर्देश

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |
नोएडा। उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बी डी पाल्सन ने दिल्ली में होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन, सितम्बर माह मे जनपद गौतम बुद्ध नगर में होने वाले मोटो जीपी रेस, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो  के समय यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद करने के उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की।
दिल्ली राज्य में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान गौतमबुद्धनगर के सीमावर्ती जनपदों से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य होकर अन्यत्र जाने वाले भारी/मध्यम/हल्के मालवाहक वाहनों को सीमावर्ती जनपदों से गौतमबुद्धनगर सीमा से अन्य वैकल्पिक मार्गाें से गन्तव्य स्थल की ओर भेजकर यातायात संचालन किये जाने के सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक यातायात द्वारा निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि जी-20 एक बडा आयोजन है, जिसके दौरान डायवर्जन प्वाईंट पर यातायात को सुगम व सुचारू बनाये रखने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। मीडिया प्रभारी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यातायात दबाव के कारण बनने वाले कंजेक्शन प्वाईंट तथा किसान चौक, माडल टाउन, सूरजपुर, कच्ची सडक, बिसरख हनुमान मन्दिर गोलचक्कर, इटेहडा गोलचक्कर, डीएस ग्रुप तिराहा, सैक्टर 60, 59 मैट्रों तिराहा, फोर्टिस तिराहा आदि स्थल पर स्थलीय निरीक्षण किया गया और यातायात दबाव के कारण होने वाले हॉट स्पॉट के सुधारीकरण हेतु डियूटी लगाने व यातायात दबाव होने का कारण एवं उसके समाधान/निराकरण किये जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु दुर्घटना के कारकों यथा इंजीनियरिंग, ड्राईवर की लापरवाही, संकेतक बोर्ड का न होना आदि के सम्बन्ध में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के 7 वर्ष के आंकडों का अवलोकन कर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र के सुधारीकरण एवं होने वाली दुर्घटनाओं में 6 माह में कमी लाये जाने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार कर किये जाने के सम्बन्ध में उनके द्वारा निर्देशित किया गया।
उन्होंने बताया कि  सितम्बर माह वर्ष 2023 में एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो एवं बुद्ध अन्तर्राष्ट्रीय परिपथ ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी भारत बाइक रेस चैम्पियनशिप के आयोजन के अवसर पर उक्त कार्यक्रमों में वीवीआईपी/वीआईपी/अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया/सुरक्षा अनुमन्य महानुभाव, ब्रांड अम्बेसडर आदि के अतिरिक्त लाखों की संख्या में दर्शकों के आने की सम्भावना के दृष्टिगत समुचित यातायात प्रबन्धन कर कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय