मेरठ। एडीजी डीके ठाकुर ने भी सड़क पर नमाज अदा न करने और खुले में कुर्बानी न करने का बयान जारी कर दिया है। एसपी सिटी ने शनिवार को नगर निगम के पार्षद, मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की।
एसपी सिटी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी आपसी सद्भाव, सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद का त्योहार मनाएं। मस्जिदों में ही नमाज अदा करें, सड़क पर अवरोध पैदा नहीं करें। इसके अलावा खुले में कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। कुर्बानी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए तब भी कार्रवाई की जाएगी।