लखनऊ। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मंगलवार को एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि तीन आईएएस अफसरों के भ्रष्टाचारों को सार्वजनिक करेगी।
अमिताभ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त शासन और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के दावों की पोल खोलने के लिए अधिकार सेना शीघ्र ही तीन ऐसे आईएएस अफसरों के नाम और उनके कारनामे सार्वजनिक करने वाली है, जिन पर भ्रष्टाचार के अत्यंत गंभीर आरोप लगे हैं। किंतु इसके बाद ही उनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह तीनों आईएएस अफसर राज्य सरकार के अत्यंत ही करीबी बताए जाते हैं। इनके विरुद्ध अभिलेखों में साक्ष्य सहित भ्रष्टाचार विषयक गंभीर शिकायतें हैं, लेकिन उन पर कार्यवाही किए जाने की जगह इन अफसरों को लगातार महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अधिकार सेना शीघ्र ही इनके नाम और कारनामों को सार्वजनिक कर मौजूदा सरकार की कथनी और करनी के अंतर को जनता के सामने रखेगी।