मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र में राजनीति पर चल रही बहस के बीच पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ से खफा एक कार चालक ने एक व्यक्ति को वाहन से नीचे उतार कर रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साये लोगों ने जाम कर दिया।
मिर्जापुर से एक मामला सामने आया है। जहाँ बारात में किराये की गाड़ी लेकर गए चालक ने मोदी-योगी की प्रशंसा करने पर दूल्हे के चाचा को गाड़ी से रौंदकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वारदात सोमवार सुबह हुई जब परिजन वैवाहिक समारोह से घर लौट रहे थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री कांत प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र के कोलाही गांव निवासी राजेशधर दुबे के भतीजे की शादी रविवार को थी। बारात मिर्जापुर शहर गई हुई थी। सोमवार सुबह बारात लौट रही थी। बोलोरो कार किराए पर ली गई थी जिसे विजयपुर गांव निवासी मोहम्मद आजाद चला रहा था।
मिर्जापुर से कार में राजेश के साथ पांच बराती भी थे। कार में बैठे लोग राजनीतिक बहस में मशगूल थे। इस बीच राजेश नामक युवक मोदी-योगी की प्रशंसा करने लगा। यह बात आजाद को नागवार गुजरी और विवाद बढ़ गया। महोखर गांव के पास बारातियों को उतारने के बाद चालक राजेश को रौंदते हुए भाग निकला, जिससे उनकी मौत हो गई है।
घटनास्थल पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया और अपराधी को पकड़ने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम को खुलवाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया। हत्या का मामला दर्ज कर अपराधी को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।