मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने दक्षिण भारतीय अभिनेता सिद्धार्थ के साथ शादी कर ली है।
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 400 साल पुराने वानापर्थी में मौजूद श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप ब्याह रचाया। दोनों ने इसी साल मार्च में सगाई की थी। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अदिती ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।तस्वीरों के साथ शेयर किए गए नोट में अदिति ने लिखा, ‘तुम मेरे चांद-सूरज और सितारे हो, परी कथाओं की तरह हमेशा साथ बने रहना, हमेशा हंसते रहना.. कभी बड़े मत हाेना..हमेशा के लिए लव, लाइट और मैजिक बनाए रखना… मिसेज एंड मिस्टर अद्दू- सिद्धू।’