मुजफ्फरनगर। जिले के डीएम कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को नये मालखाने का विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ हुआ। जिसकी आज एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने नीवं रखी।
बता दें कि पुराना माल खाना खण्डर हो चुका था जिसको लेकर प्रशासन ने शासन से बजट की मांग की और प्रस्ताव भेजा। वही शासन ने कलेक्ट्रेट परिसर में नए बनने वाले माल खाने की फाइल पास कर दी और 76 लाख रुपए का बजट पास कर दिया।
उन्होंने बताया कि यह नया माल खाना 76 लाख रुपए की कीमत से यूपीपीसीएल कम्पनी बनायेगी जिसका आज विधिवत शुभारंभ पंडित द्वारा एडीएम प्रसासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सदर तहसीलदार अभिषेक साही द्वारा किया गया।
एडीएम प्रशासन ने बताया कि जनपद में कलेक्ट्रेट का स्वरूप बदलने के लिए भी डीएम को फाइल भिजवाई गयी है, पास होते ही नया कलेक्ट्रेट भी बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।