Thursday, April 17, 2025

कानपुर जिला जज के खिलाफ बड़ा आंदोलन, चार राज्यों व 72 जिले के पहुंचे अधिवक्ता

कानपुर (कान्हापुर)। जिला जज के स्थानान्तरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को प्रांतीय सम्मेलन में 72 जिले के अधिवक्ता भारी संख्या में पहुंचे। वकीलों ने कहा कि अन्याय और दुर्व्यवहार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।

कानपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने प्रान्तीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मामले को लेकर राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाएंगे। उनसे मिलकर जिला जज के संबंध में बात करेंगें। हाई कोर्ट में भी संघर्ष जारी रखेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उप्र बार काउंसिल का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी वकीलों के संघर्ष के साथ खड़ा होने के लिए पहुंचा। इस आंदोलन में प्रदेश के 72 जिलों के पदाधिकारी भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक आवाज पर 50 हजार अधिवक्ता सड़कों पर आ जाएगा।

प्रयागराज बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय ने कहा कि कोर्ट से लेकर रोड तक आंदोलन में हम साथ हैं। जरूरत पड़ी तो रोड से लेकर ट्रेन तक जाम करेंगे। निर्णय होने तक आंदोलन जारी रखेंगे। कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा अधिवक्ता प्रयागराज में रहते हैं। इतना ही नहीं उप्र बार काउंसिल में कानपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले योगेन्द्र स्वरूप, अंकज मिश्रा व अनुराग पांडेय के अतिरिक्त आठ अन्य सदस्य मौजूद रह सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 12 व कुछ में 13 अप्रैल को कार्य बहिष्कार रहेगा वहीं न्यायालय भवन के बाहर धरना देकर सुंदरकांड का पाठ लगातार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  संघ प्रमुख मोहन भागवत 13 से 17 अप्रैल तक करेंगे कानपुर प्रवास, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय