Sunday, April 27, 2025

मुजफ्फरनगर के अधिवक्ताओं ने हापुड़ के डीएम-एसपी के तबादले, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

मुजफ्फरनगर। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आपातकालीन बैठक सिविल बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित व महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के नेतृत्व में जनपद हापुड में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने व प्रशासन द्वारा घटना के सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के परिपेक्ष्य में भारी संख्या में अधिवक्ताओं द्वारा सिविल बार परिसर में भ्रमण कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को एक ज्ञापन विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रेषित किया।

जिसमें मांग की गई कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हापुड का अविलम्ब स्थानांतरण व प्रदेश भर में अधिवक्ताओं के विरूद्ध पुलिस ने मनगढन्त झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किये हैं, उन्हें वापस  किया जाये व एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरन्त प्रदेश में लागू किया जाये तथा हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरन्त मुआवजा अविलम्ब दिलाया जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र पाल सिंह, डा. मीरा सक्सेना, श्यामवीर सिंह, अशोक कुशवाह, राजसिंह रावत, प्रवीण खोखर, सतेन्द्र कुमार, रामवीर सिंह, बिजेन्द्र प्रताप, वैभव सिंह, संगीता त्यागी, रंजना देवी, आसमा परवीन, नरेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्ता, निपुण जैन, राकेश पाल, सौरभ पंवार, मीना पुण्डीर, अभिषेक पाल, नरेन्द्र प्रताप, सोहनलाल, सतेन्द्र सैनी, मौ. अनीस, राजगुरू दत्त, अंकित, हिमांशु कुमार, दीपक कुमार, लवकुश कुमार, नरेन्द्र सिंह, सोहनलाल, सुधांशु सिंह, विष्णु, अर्जुन आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

[irp cats=”24”]

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय