Tuesday, April 1, 2025

25 साल बाद छोटे भाई सलमान संग नजर आएंगे Sanjay Dutt

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार संजय दत्त इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द भूतनी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें संजय दत्त भी शामिल हुए। इस इवेंट के दौरान उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्म के बारे में बात की, बल्कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता के होटल पर फायरिंग, दो नामजद समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

संजय दत्त और सलमान खान के साथ काम करने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। फैंस दोनों सितारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। अब खुद संजय दत्त ने इस पर खुलकर बात की और संकेत दिया कि दोनों जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आ सकते हैं।

पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की जेल में की गई पिटाई, वकील ने लगाया आरोप, कोर्ट ने दिए मेडिकल कराने के आदेश

फिल्म द भूतनी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब संजय दत्त से सलमान खान की फिल्म सिकंदर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसका शानदार रिव्यू दिया। उन्होंने कहा, “सलमान मेरा छोटा भाई है और मैं हमेशा उसकी सफलता की कामना करता हूं। ईश्वर ने उसे बहुत कुछ दिया है और उसकी यह फिल्म भी सुपरहिट होगी।”

जयंत चौधरी ने कपिल देव अग्रवाल के साथ की बैठक, काैशल विकास तथा शिक्षा की स्थिति पर की चर्चा

संजय दत्त और सलमान खान की दोस्ती सालों पुरानी है। दोनों ने साजन, चल मेरे भाई और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी को फैंस भी खूब पसंद करते हैं।

 

संजय दत्त की फिल्म द भूतनी को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में संजय दत्त एक दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होते ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है।

वहीं, सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बात करें, तो यह बड़े बजट की एक्शन-थ्रिलर होगी, जिसे अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। संजय दत्त के इस बयान से सलमान के फैंस के बीच भी फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय