मेरठ। थाना कंकरखेड़ा के पावली खास गांव में पंचायत सचिव से विवाद के बाद ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि पैठ में दुकानें लगाने पर अवैध वसूली की जा रही है। मामले में ग्रामीण थाने भी पहुंचे। यहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
पावली खास निवासी ग्रामीण जावेद, अमजद, नाजिम, नुसरत, अजीम व वसीम ने तहरीर देते हुए बताया कि गुरुवार को पावली खास में पैठ लगती है। दोपहर को वे दुकान लगा रहे थे। तभी पंचायत सचिव पहुंचे।
आरोप है कि दुकानें लगाने के लिए पैसे मांगे गए। इस पर सचिव से विवाद हो गया। बाद में पंचायत कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने हंगामा किया। आज सभी ग्रामीण एकत्र होकर थाने पहुंच गए और उन्होंने थाने में पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग की है।