मुजफ्फरनगर। जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर में निरंकार (48) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर में निरंकार (48) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।
राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी
वह सुबह के समय खेत पर गया था और वहां से वापस लौटते समय उसने गांव के बाहर मार्ग पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने घटना को देखकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद होना भी बताया है। वहीं व्यक्ति की माैत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।