Monday, April 21, 2025

सहारनपुर में भारी बारिश होने के बाद सिद्धपीठ शाकंभरी देवी की बरसाती नदी का जलस्तर बढ़ा, श्रद्धालुओं को भूरादेव पर ही रोका 

सहारनपुर (शाकंभरी)। शिवालिक पहाड़ियों में भारी बारिश होने के बाद सिद्धपीठ शाकंभरी देवी की बरसाती नदी का जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं को भूरादेव पर ही रोक लिया गया। सुबह से ही श्रद्धालु पैदल मां के दरबार में पहुंचकर दर्शन कर रहे थे।
गोरखनाथ मंदिर से खोल में पानी आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने सायरन बजाकर श्रद्धालुओं को अलर्ट कर दिया था। देखते ही देखते शाकंभरी खोल (नदी) का जलस्तर बढ़ गया। हालांकि पानी का अलर्ट मिलते ही पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं को भूरादेव पर ही रोक लिया था। सिद्धपीठ में गए हुए श्रद्धालु भी वहीं पर रोक लिए गए थे।
हालांकि पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है। उधर, मिर्जापुर क्षेत्र की शाहपुर गाड़ा की नदी में देर रात जलस्तर बढ़ने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। दोनों किनारों पर आने जाने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीण पानी उतरने की बांट जोह रहे है।
यह भी पढ़ें :  इमरान मसूद ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान का किया समर्थन, बोले- ईसीआई को लेकर जो कहा वो सच
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय