Friday, January 10, 2025

शामली में हत्या कर शव को रजवाहे में फेंका,पुलिस जांच में जुटी

शामली। जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर में एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शव को रजवाहे में फेंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक व्यक्ति कल शाम घर से अपनी बाइक लेकर निकला था,जो देर रात तक भी नहीं लौटा था। परिजनों ने हत्या के मामले में अज्ञात आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

 

 

आपको बता दें कि शामली जनपद के थाना भवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद के रहने वाले इस्तकार उर्फ भूरा पुत्र मुस्तफा कल शाम 3:00 बजे घर से अपनी मोटरसाइकिल से निकला था। जहां देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो वहीं परिजनों ने इधर-उधर तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। वहीं अब सुबह करीब 10:00 बजे स्थानीय लोगों ने गांव उमरपुर के पास रजवाहे में मृतक इस्तकार उर्फ भूरा का शव मिला और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और पहचान करते हुए परिजनों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही जहां मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे।

 

वहीं परिजनों का इस मामले में कहना है कि मृतक कल शाम 3:00 बजे घर से निकला था जिसका देर शाम तक कुछ पता नहीं चला, और अब किसी अज्ञात व्यक्तियों में उसकी हत्या कर शव को यहां पर फेंक दिया था। वही इस मामले में थाना पुलिस अधिकारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!