सहारनपुर। टोल टैक्स बढ़ने के बाद रोडवेज प्रबंधन ने भी बसों का किराया बढ़ा दिया है। सहारनपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को तीन रुपये अतिरिक्त किराया देना पड़ेगा।
मुरादाबाद और हरिद्वार के किराये में दो रुपये की बढ़ोतरी हुई है।सहारनपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि टोल टैक्स बढ़ने के बाद ही कुछ रूटों के किराये में वृद्धि की गई है। यात्रियों को बसों का बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा।
सहारनपुर से लखनऊ का किराया पहले 909 रुपये था, जो अब बढ़कर 912 रुपये हो गया है। इसी तरह सहारनपुर से देहरादून का 105 से बढ़कर 106, हरिद्वार का 144 से 146, अंबाला का 131 से 132, मुरादाबाद का 385 से 387 और सहारनपुर से मेरठ का किराया 210 की जगह 211 रुपये कर दिया है। मशीनों में भी किराया अपडेट हो गया है।