मेरठ। मवाना थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह के समय आढ़त मंडी से लौट रहे आढ़ती को हस्तिनापुर रोड पर मंडप के पास दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने मारपीट की विरोध करने पर गोली मारकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस को चेतावनी दी कि अगर आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वो धरना प्रदर्शन करेंगे।
मोहल्ला काबलीगेट निवासी साजिद पुत्र रऊफ आढत मंडी में आढ़ती का कार्य करता है सुबह 9:30 बजे के आसपास अपने चाचा अख्तर के साथ घर वापस लौट रहा था। जैसे ही हस्तिनापुर रोड पर मंडप के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार चार लोगों ने उसको रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
विरोध करने पर साजिद को गोली मार दी ओर फरार हो गए। गोली साजिद के में जांघ में लगी है। घायल को मेरठ रेफर कर दिया है। फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है। गोली मारने का कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है।