मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में तीन दिन पहले हुए बवाल में AIMIM का हाथ है। पुलिस ने AIMIM के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक यू ट्यूबर समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस ने उपद्रव की साजिश करने वाले 5 लोगों को चिन्हित किया है जिन सभी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज भी तलाश की जा रही है। यह खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने एक प्रेस वार्ता में किया है।
एसएसपी ने बताया कि बुढाना में हुए बवाल के पीछे एआइएमआइएम के पदाधिकारियों का अहम रोल है, जिसके चलते उसके नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है । उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप के माध्यम से उपद्रवी भीड़ बुलाई गई थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि AIMIM का विधानसभा के नाम से ग्रुप बना हुआ था, जिसमें ऑडियो वायरल मैसेज किए गए थे, जिसमें कहा गया था कि अल्लाह की शान में गुस्ताखी हुई है, तो वहां लोग इकट्ठे हो जाए । SSP ने बताया कि उपद्रवियों को बुढ़ाना में बस में भरकर लाया गया था और अखिल त्यागी की दुकान और मकान पर पथराव भी उत्तेजित करके कराया गया था ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में AIMIM के नगर अध्यक्ष आजम और उपाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है, साथ ही गोल्डन भारत के यू ट्यूबर राशिद समेत 19 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 5 लोगों को साजिश रचने में चिन्हित किया गया है, जिनमे कुछ की गिरफ्तारी हो गयी है और शेष की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
गिरफ्तार किए गए 19 लोगों में हसनैन पुत्र फसी अख्तर निवासी बडी मस्जिद कस्बा बुढाना जो मुख्य साजिशकर्ता है, आजम पुत्र फारूखी एआईएमआईएम नगर अध्यक्ष है।
एसएसपी ने बताया कि गोल्डन भारत के नाम से चैनल चलाने वाला राशिद नाम का एक यूट्यूबर पर भी सांप्रदायिक माहौल खराब करने में शामिल रहा है, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है । SSP ने कहा कि जो भी लोग इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा उपद्रवियों के विरूद्ध मु०अ०सं०-434/24 धारा- 191(2)/191(3)/190/125/324(4 238/189(2)/189(3)/189(5)/189(
उन्होंने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि वह शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर ऐसी कोई घटना न करें कि पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी पड़े।