Monday, November 25, 2024

महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाने वाला पायलट निलंबित, एयर इंडिया पर भी लगा 30 लाख जुर्माना

नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया के एक पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। पायलट ने दुबई से दिल्ली की उड़ान के दौरान अपनी एक महिला मित्र को कॉकपिट में घुसने दिया था। विमानन नियामक ने सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील मामले से तुरंत और प्रभावशाली तरीके से निपटने में विफल रहने के कारण एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

एयर इंडिया के पायलट ने 27 फरवरी को डीजीसीए के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए दुबई से दिल्ली आ रही उड़ान में अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में घुसने दिया। इसके लिए उसके खिलाफ जांच चल रही थी।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अप्रैल में कहा था कि यह घटना अस्वीकार्य है और इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी।

एयर इंडिया ने भी एक बयान में कहा था कि वह इस घटना की जांच कर रही है। बयान में कहा गया था, यात्री सुरक्षा के प्रति एयरलाइन में जीरो टालरेंस की नीति है और उचित कार्रवई की जाएगी। डीजीसीए को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। एयर इंडिया जांच में सहयोग कर रही है। एयर इंडिया में भी जांच जारी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय