नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आकाश आनंद ने पार्टी के अंदरूनी हालात पर खुलकर बात की, जिससे बसपा की अंदरूनी राजनीति पर सवाल खड़े हो गए हैं।
[irp cats=”24”]
क्या बोले आकाश आनंद?
वायरल वीडियो में आकाश आनंद ने पार्टी के भीतर हो रही गुटबाजी और नेतृत्व के फैसलों पर अप्रत्यक्ष रूप से नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “जो लोग बहुजन समाज की राजनीति की बात करते हैं, वही इसे कमजोर करने में लगे हैं।”
इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि “सत्य के रास्ते पर चलने वालों को हमेशा संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन हमें अपने विचारों से भटकना नहीं चाहिए।”