Monday, November 25, 2024

मुजफ्फरनगर में इन्जीनियर्स क्लब केन्द्रीय शाखा ने धूमधाम से मनाया इन्जीनियर्स दिवस

मुजफ्फरनगर। विश्व विख्यात महान भारतीय इंजीनियर “भारत रत्न” सर डाॅ० मोक्षगुन्डम् विश्वेश्वरैया (1861-1962) के जन्मदिन 15 सितम्बर को विगत 29 वर्षों की भांति इस वर्ष भी, इन्जीनियर्स क्लब, केन्द्रीय शाखा, मुज़फ्फरनगर द्वारा इन्जीनियर्स दिवस के रुप में हर्षोल्लास के साथ टाऊन हाॅल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में धूमधाम से समारोह मनाया गया ।

देर रात्रि तक चले इन्जीनियर्स डे के उक्त कार्यक्रम मे “लघु मुशायरे के साथ-साथ नृत्य-गायन की सीमित सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई एवं “स्व० इं० अवधेश गुप्ता अन्नपूर्णा योजना” के तहत आच्छादित गरीब, विधवा, बेसहारा, दिव्यांग महिलाओं को खाद्यान्न सामाग्री वितरित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष इं० अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता, नलकूप खण्ड, मुज़फ्फरनगर व सफल संचालन क्लब सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल ने किया ।

 

मुख्य संयोजक इं० मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता, रेल पथ, मुज़फ्फरनगर, इं० प्रणपाल सिंह, अध्यक्ष डिप्लोमा इन्जीनियर्स संघ, मुज़फ्फरनगर, इं० राजेंद्र कुमार “सूर्या” महासंघ सचिव, इं० प्रवीण कुमार, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता, कार्य, उत्तर रेलवे, मुज़फ्फरनगर, इं० अफ्सार अहमद सिद्दकी पूर्व वरिष्ठ परियोजना प्रबन्धक नेडा, इं० शिशिर गोयल आदि रहे ।

 

मुख्य अतिथि के रूप में इं० योगराज सिंह, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी, मुज़फ्फरनगर रमेश चन्द यादव, इं० नीरज कुमार, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रखण्ड मुज़फ्फरनगर व इं० सुभाष चन्द, सहायक मंडल अभियन्ता, उत्तर रेलवे, मेरठ कैन्ट व इन्डियन पोटाश लिमिटेड की चीनी मिल सकौती टांडा, के महाप्रबंधक दीपेन्द्र कुमार खोखर रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में नवप्रोन्नत सहायक मंडल अभियन्ता उत्तर रेलवे दिल्ली मंडल इं० मनीष धवन, बुकमैन पब्लिकेशन्स के निदेशक सन्दीप गुप्ता, उत्तर रेलवे, त्रिवेणी शुगर मिल खतौली के अपर मुख्य अभियन्ता इं० विशाल अग्रवाल रेलवे शामली के वरिष्ठ अभियन्ता इं० संजय शर्मा, इं० थान सिंह, आई पी एल सकौती के परचेज हैड सुमेर सिंह रहे ।

 

मुक-बधिर कु० प्राची, कु० शिवानी, व कु० हंशिका, कु० भव्या गुप्ता, कु० प्रिंसी, राखी ठाकुर ने नृत्य की व निर्वाचन कार्यालय, मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ सहायक रविन्द्र कुमार, मदनलाल धींगरा आदि ने गायन की प्रस्तुतियां देकर वाहवाही लूटी । वरिष्ठ शायर डाॅ० सदाकत देवबंदी व इं० अरशद जिया द्वारा एक से बढ़कर एक शेरो शायरी व गजलें प्रस्तुत कर तालियां बटोरी ।

कार्यक्रम आयोजन में पाॅवरग्रिड के पूर्व महाप्रबंधक इं० एल० आर० बंसल, मैजिक डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर मोहन अरोरा, जल निगम के पूर्व प्रभारी अधिशासी अभियन्ता इं० ए० के० सिंघल, नलकूप खण्ड के पूर्व अधिशासी अभियन्ता इं० ओ० पी० सिंह, इं० के० वी० सिंह, इं० ईश्वर चन्द गुप्ता, जल निगम के सहायक अभियन्ता इं० शमीम, इं० प्रदीप कुमार, इं० नन्द कुमार पाल, इं० रितेश प्रजापति, भारत सरकार के स्मार्ट सिटी परियोजना सलाहकार इं० जी० सी० त्रिपाठी, संगति एन्टरप्राइजेज के इं० प्रदीप सिंघल, इं० आजाद सिंह, इं० राधे श्याम गुप्ता, इं० माम चन्द गुप्ता, इं० अरविन्द त्यागी, रेलवे के इ० विजय कुमार शर्मा, पी डब्लू डी के इं० रमेश चन्द बन्सल, इं० पी० के० सक्सेना, त्रिवेणी शुगर मिल खतौली के इं० सन्दीप धीमान, त्रिवेणी शुगर मिल, देवबंद के इं० गुरू चरण शर्मा, इं० आलोक बालियान, इं० ईश्वर सिंह, नलकूप खण्ड, सहारनपुर के सहायक अभियन्ता इं० सतीश कुमार मित्तल, व्यवसायी इं० राजीव सैनी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखन्ड मुज़फ्फरनगर के इं० अनिल कुमार वर्मा, इं० मदन पाल, हास्य कलाकार रमेश केस्टो, कोषागार मुज़फ्फरनगर के लेखाकार सच्चा सिंह, नवनीत सिंघल आदि का विशेष योगदान रहा ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय