Sunday, April 13, 2025

इंदिरापुरम में डेढ़ दर्जन भवनों पर है अवैध कब्ज़ा, जीडीए उपाध्यक्ष ने बैठाई जांच

गाजियाबाद । इंदिरापुरम में डेढ़ दर्जन भवनों पर अवैध कब्जे का सनसनीखेज मामला संज्ञान में आने पर ‌जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने मामले में जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है। कमेटी मामले की जांच करने के बाद इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।।

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार, जनरल वी.के. सिंह मिजोरम के राज्यपाल बने

जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे की पुष्टि होने के साथ जीडीए कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कानूनी कार्यवाही करेगा। उन्होंने बताया कि कमेटी ने भवनों में रह रहे लोगों से जीडीए में आवंटन के दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। दूसरी ओर जीडीए के संपत्ति विभाग से भी मामले में रिपोर्ट तलब की गई है।

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

बता दें कि जीडीए ने अपने प्राॅपर्टी ऑडिट के दौरान खाली पड़े भूखंड तो तलाश लिए, लेकिन फ्लैटों पर कब्जे के मामले फिर भी पकड़ में नहीं आ सके। जीडीए ने ‌पिछले सप्ताह दिल्ली से सटी कौशांबी योजना में गंगोत्री टावर में करीब चार दर्जन फ्लैट अवैध कब्जे से मुक्त कराए थे। अब इंदिरापुरम में इसी प्रकार का मामला सामने आया है।

मुज़फ्फरनगर में 100 साल पुरानी मजार तोड़ी, 3 नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया है कि जीडीए को इंदिरापुरम योजना में शक्ति खंड – एक के भवन संख्या-155ए , 154ए 134ए, 22जी, 183जी, 191जी, 210जी, 215जी, 287जी, 208बी, 209बी, 267बी, 278ए, 180जी, 185जी, 202जी, 259बी पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली हैं। शिकायत प्राप्त होने के बाद मामले की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा में घर से जेवरात व नकदी समेत भागने वाली युवती को प्रेमी ने दिया धोखा, मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फरनगर के बीएसए से शिक्षक परेशान, बिना वसूली नहीं होते कोई काम, शिक्षकों ने दफ्तर में दिया धरना

भवनों के संबंध में जिन व्यक्तियों द्वारा अपने दावे प्राधिकरण में प्रस्तुत किये जा रहे हैं, उनका गुण-दोष के आधार पर जांच समिति द्वारा जांच की जा रही है। उक्त जांच में जिन दावेदारों के दस्तावेज सही नहीं पाए जाएंगे उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय