Wednesday, January 15, 2025

महाकुंभ 2025 में मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर विवाद, अखाड़ा परिषद ने की निंदा

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बन रहा है। लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। लेकिन, इस धार्मिक आयोजन के बीच एक राजनीतिक विवाद भी खड़ा हो गया है।

युवा जोखिम लें और देश में ऐतिहासिक परिवर्तन लाएं : मोदी

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-16 में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान द्वारा दिवंगत समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीन फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है। सपा नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालु मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

मुजफ्फरनगर में मंदिर की जमीन पर कब्जे पर भड़के संजीव बालियान, कोतवाल से हुईं तीखी झड़प

मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाए जाने पर अखाड़ा परिषद ने कड़ा विरोध जताया है। परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा “मुलायम सिंह की प्रतिमा हमें यह दिखाने के लिए लगाई गई है कि उन्होंने हमें मार रखा है और लहूलुहान कर रखा है। उनका राम मंदिर आंदोलन में क्या योगदान था, यह सब जानते हैं। वह हमेशा हिंदू विरोधी और मुसलमानों के पक्षधर रहे हैं। ऐसे में उनकी प्रतिमा का महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में कोई स्थान नहीं है।”

मुजफ्फरनगर की कचहरी में अपनी पीड़ा लेकर पहुंची पचेंडा निवासी वृद्धा, आवारा कुत्तों ने नोंचा, किया लहूलुहान

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने भी इस बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का इतिहास हिंदू विरोधी रहा है और उनकी प्रतिमा लगाने से धार्मिक आयोजन के मूल उद्देश्य को ठेस पहुंची है।

सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि प्रतिमा केवल श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लगाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाकुंभ में स्नान करने के बारे में उन्होंने बात नहीं की है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!