मुजफ्फरनगर। जिले के जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि जितने भी जनपद मुजफ्फरनगर के प्राइवेट कॉलेज है उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा टेबलेट एवं लैपटॉप वितरण कर दिए गए हैं लेकिन जितने भी सरकारी स्कूल है उनमें अभी तक भी लैपटॉप एवं टेबलेट वितरण नहीं किया जाए।
एबीवीपी कार्यकर्ता विशु मलिक ने बताया कि जल्द ही सरकारी स्कूलों में छात्रों को टैबलेट एवं लैपटॉप वितरण किया जाए उन्होंने कहा कि यह दूरी नीति नहीं चलेगी जिसको लेकर उनके द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बच्चों को लैपटॉप एवं टेबलेट नहीं दिए गए तो वह एक बड़ा आंदोलन करेंगे।