Thursday, April 3, 2025

लखनऊ में लोहिया पार्क पहुंचे अखिलेश यादव,बोले-सर्वेंट डिप्टी सीएम को हम जवाब नहीं देते,सिर्फ मैंने बाउंड्री नहीं चढ़ी, आपने भी छलांग मारी,मुझ पर ही FIR नहीं होगी

लखनऊ। गुरुवार को लखनऊ में लोहिया पार्क पहुंचे अखिलेश ने कहा, ‘सरकार कौन है? ये सर्वेंट डिप्टी सीएम का क्या हम जवाब देंगे।  हम लोग सर्वेंट डिप्टी सीएम की बात का जवाब नहीं देते, क्योंकि मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। आप अभी चलिए सिविल हॉस्पिटल, चलिए लोहिया। एक भी गरीब आदमी का इलाज ठीक से हो रहा हो तो बताइए। इन्होंने सब हॉस्पिटल बर्बाद कर दिए।’हम लोग सर्वे डिप्टी चीफ मिनिस्टर का जवाब नहीं देते, क्योंकि मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। अगर आंदोलन से होने वाले नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री करते हैं, तो क्या म्यूजियम, पार्क और जेपीएनआईसी की बर्बादी का खर्च उनसे वसूला नहीं जाना चाहिए।

आपको बता दें कि  राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश श्रद्धांजलि देने लोहिया पार्क पहुंचे। यहां उन्हों पार्क में लगी डॉ. लोहिया की प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत की। सवाल हुआ कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि सपा को गुंडई पसंद है? इस पर अखिलेश ने पलटकर जवाब दिया। कहा, ‘ये सर्वेंट डिप्टी सीएम का क्या हम जवाब देंगे? आज मैं जाऊंगा रसूलाबाद सीएचसी। वहां समाजवादियों ने लिफ्ट लगाई थी। मैं देखूंगा कि वो लिफ्ट चलती है कि नहीं। दरअसल, बुधवार को अखिलेश के JPNIC का गेट कूदने के बाद बृजेश पाठक ने कहा था, ‘समाजवादी पार्टी को अराजकता गुंडई पसंद है। आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आचरण से ये सिद्ध हो गया। जिस बिल्डिंग को LDA ने सील किया है वहां माल्यार्पण किया है। उनको कानून से कुछ लेना नहीं हैं। हमेशा कानून तोड़ना सपा का पुराना शगल रहा है।’

JPNIC का गेट कूदने पर FIR होने की संभावनाओं से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा, “केवल हमने बाउंड्री नहीं चढ़ी, आप भी हमारे साथ छलांग मार गए। ये एलडीए और सरकार समझे कि सिर्फ हम पर एफआईआर नहीं होंगी।” देश और समाज की समस्याओं का हल लोहिया जी के दिखाए रास्ते पर ही है। लोहिया ने देश के हालात को देखते हुए संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था। देश को एकजुट होकर चलने का पाठ पढ़ाया था। उन्हीं के सिद्धांतों पर हम समाजवादी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय