Sunday, April 20, 2025

दिल्ली भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक, पार्टी के सभी उम्मीदवार हुए शामिल, बनाई जीत की रणनीति

नयी दिल्ली- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक हुयी, जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से घोषित सभी उम्मीदवार शामिल हुए।

बैठक में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रभारी बैजयंत जय पांडा उम्मीदवारों के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान चुनाव प्रचार और जीत हासिल करने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई।

मुज़फ्फरनगर की गांधी कॉलोनी में सभासद पटपटिया को पूर्व सभासद प्रेमी छाबड़ा ने दी धमकी, सफाई कराने पर हुआ हंगामा

बैठक में भाजपा की ओर से नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, सर्वश्री कपिल मिश्रा, हरीश खुराना, कैलाश गहलोत, अजय माहवार और अभय वर्मा सहित पार्टी के सभी 68 उम्मीदवार शामिल हुए।

गौरतलब है कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक टीम गठित की है। पार्टी इस बार आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से बेदखल कर केंद्र शासित प्रदेश की बागडोर अपने हाथ में लेना चाह रही है। इसको लेकर केंद्रीय

राहुल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, निचली अदालत में चल रही ‘मानहानि’ कार्यवाही पर लगाई रोक

मंत्रियों और बड़े नेताओं को तीन-तीन विधानसभाओं की कमान सौंपी गयी है। भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें विभिन्ना राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

डोनाल्ड ट्रम्प ने 47वें राष्ट्रपति पद की ली शपथ, बोले-अमेरिका के इतिहास का स्वर्णिम युग शुरू

यह भी पढ़ें :  आक्रांताओं ने हमारे आपसी मतभेदों का फायदा उठाया - मोहन भागवत

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 05 फरवरी मतदान होगी और आठ फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय