मेरठ। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां जोरों पर हैं। जिन जिलों में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है उन जिलों में आगामी 24 और 25 अप्रैल को स्कूलों में अवकाश रहेगा। आगामी 24 और 25 अप्रैल को सभी निजी और सरकारी विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। स्कूलों में 24 और 25 अप्रैल को किसी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत 24 व 25 अप्रैल को विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं।
मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए विद्यालयों में पुलिस/फोर्स ठहरने, विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए जाने और विद्यालयों के वाहन लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिग्रहण किए जाने को लेकर छात्र,छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके आवागमन में आने वाली असुविधा को देखते हुए 24 व 25 अप्रैल 2024 को विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित किया गया है। बता दें कि मेरठ और गाजियाबाद में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान के लिए स्कूलों के वाहनों को भी अधिगृहीत किया गया है। जिसके चलते छात्रों को लाने और ले जाने का संचालन प्रभावित होगा। इसके अलावा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की डयूटी चुनाव कार्य में लगाई गई है।