शामली : गढ़ीपुख्ता नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था। कस्बा निवासी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कस्बे में हुए कार्य निर्माण की जांच की मांग की थी। जिसको लेकर ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम सेशिकायत की गई है।
नगर पंचायत गढ़ी पुख्ता में चेयरमैन पर अपने कार्यों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। कस्बा निवासी बाबा कमलनाथ ने कस्बे में हुए कार्यों निर्माण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया था। कस्बे में लगे मुख्य द्वारो पर भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने प्रतिनिधि भतीजे अंकुज चौधरी का नाम लिखवाने को लेकर नाराजगी जताई थी।
जिसको लेकर कस्बा निवासी योगी बाबा कमलनाथ ने करीब एक सप्ताह पूर्व जिला अधिकारी शामली को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही एवं जांच की मांग की थी। इसके बाद जांच न होने पर योगी बाबा कमलनाथ ने एक बार फिर जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायत की है।
जिसमें उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग करने और उनके कार्यकाल में कस्बे में हुए कार्य निर्माण के जांच की मांग की है।