नयी दिल्ली- भारत ने अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग को एक पक्षपाती संगठन और उसकी रिपोर्ट को राजनीतिक एजेंडा करार दिया है तथा कहा है कि इसके जरिये भारत के आम चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को यहां मीडिया की नियमित ब्रीफिंग में कहा, “यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (यूएससीआईआरएफ) ने कल अपनी रिपोर्ट 2024 जारी की है। वे पहले भी अपनी रिपोर्ट जारी करते रहे हैं।”
प्रवक्ता ने कहा कि यूएससीआईआरएफ को एक पक्षपाती संगठन के रूप में जाना जाता है। वे वार्षिक रिपोर्ट को भारत पर अपने एक राजनीतिक एजेंडे के हिस्से के रूप में प्रचारित करते हैं।
उन्होंने कहा, “हमें वास्तव में कोई उम्मीद नहीं है कि यूएससीआईआरएफ कभी यह समझने की कोशिश करेगा कि दुनिया में सबसे बड़े चुनावी अभियान में हस्तक्षेप करने के उनके प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।”