नोएडा। मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी के निदेशक ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अमेरिका की एक कंपनी के 4 लोगों ने धोखाधड़ी कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य उपकरण देने के नाम पर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली है।
साइबरक्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 3 में कंपनी चलाने वाले एविएन विभिन्न सरकारी अस्पतालों और निजी अस्पतालों में मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने साइबरक्राइम थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की कंपनी डेविलबिलिस हेल्थकेयर एलएलसी, उसके अधिकारी डेरेक लैंम्पर्ट, जोसेफ, साइमन फोस्टर आदि ने कोविड-19 काल में उनसे संपर्क किया तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उन्हें देने का वादा किया।
उन्होंने बताया कि इस कंपनी का मुख्यालय न्यूयॉर्क में है। कंपनी के लोगों ने दावा किया कि यह कंपनी मेडिकल उपकरण सप्लाई करने में अग्रणी कंपनी है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने उनसे 100 कंसंट्रेटर भेजने के नाम पर 69 हजार यूएस डॉलर ले लिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़प लिए तथा मेडिकल उपकरण उन्हें उपलब्ध नहीं कराया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।