मेरठ। राज्यमंत्री मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने की धमकी देने के आरोपी सपा के पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ कार में बैठने को लेकर पुलिस से नोकझोंक हुई है। जहा पुलिस जिला अस्पताल में मेडिकल कराने गई थी। मेडिकल के बाद कार में बैठने को लेकर इंस्पेक्टर देहली गेट विनय कुमार से उलझ गए। काफी मशक्कत के बाद मुकेश सिद्धार्थ को कार में बैठाकर कचहरी भिजवाया गया।
मुकेश सिद्धार्थ ने कहा मैं अपने बयान पर हूं कायम, और मजबूत होगा आंदोलन, जेल से आकार फिर करूंगा आंदोलन, बीजेपी के लोगों से अपने समाज को पीटने नहीं दूंगा।
मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने शहर को फूंकने का दिया था भड़काऊ बयान और कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के दौरान डीएम और एसएसपी पर भी टिप्पणी की थी। भड़काऊ बयान देने के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज था। क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर दे रात मुकेश सिद्धार्थ को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।