मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण ने उद्घाटन से कुछ घंटे पहले ही अवैध रूप से बने होटल करीम्स को सील कर दिया है। उद्घाटन के लिए सजावट चल रही थी और मेडा की टीम ने सीलिंग की बड़ी कार्यवाही कर दी। पहले होटल को खाली कराया गया और फिर पूरी चेकिंग के बाद सील कर दिया गया।
इस होटल का निर्माण अवैध रूप से रोड बाइंडिग में कर दिया गया और शमन मानचित्र निरस्त होने के बावजूद निर्माण जारी रखा गया। शहर के बीचोबीच ईदगाह चौराहे के पास बने इस अवैध होटल करीम्स पर सील लगने के बाद अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है।
हालांकि सवाल ये भी खड़ा हो रहा है कि जब होटल करीम्स में अवैध निर्माण चल रहा था तब मेडा के जिम्मेदार अधिकारी कहां सो रहे थे। इस अवैध होटल का निर्माण मोहम्मद अफजाल, अंकुर शर्मा और प्रदीप त्यागी ने किया था। मेडा की टीम सुबह सवेरे पहुंच गई और होटल करीम्स को सील कर दिया।