मुजफ्फरनगर। मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी की 11 करोड रूपये की सम्पत्ति सीज करने के मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाये है। अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि अनिल राठी की 11 करोड की सम्पत्ति की कुर्की फर्जी तरीके से हुई है और अभी भी सारी सम्पत्ति पर अनिल राठी पूरी तरह से काबिज है, जिसमें उसका पैट्रोल पम्प, स्कूल, फार्म हाउस शामिल है।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस मामले में डीएम व एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी की पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा सीज की गई 11 करोड की सम्पत्ति को लेकर सवाल उठाये।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि आज उन्होंने मोरना, बेहडा सादात व ककरौली जाकर प्रमुख अनिल राठी की कथित कुर्की की हकीकत देखी तथा उसके साक्ष्य एकत्रित किये। इन साक्ष्यों से स्पष्ट है कि अनिल राठी की फार्म हाउस, पैट्रोल पम्प तथा कालेज की कुर्की पूरी तरह फर्जी व दिखावटी है,जहां सब कुछ यथावत चल रहा है। यह एक गंभीर अपराधिक कृत्य है, जिसमें संबंधित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों संलिप्तता भी स्पष्ट दिखती है।
इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कराकर सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण के चलते ही अनिल राठी के खिलाफ फर्जी कुर्की की कार्यवाही की गई है, जबकि योगीराज में छोटे से अपराध में ही बुलडोजर की कार्यवाही कर दी जाती है।