गाजियाबाद। शास्त्रीनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खेले गए इमर्जिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में एम्सटर्डम क्लब ने सात विकेट से आरसी एकेडमी को हरा दिया।
टॉस जीतकर आरसी एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एकेडमी से सोनू सिंह ने सबसे अधिक 34 रन बनाए। नमन सिंह 29 और अबीर सूदन नाबाद 26 रन बनाए। एम्सटर्डम क्लब की कसी गेंदबाजी के कारण आरसी की पूरी टीम निर्धारित 40 ओवर में 170 रन ही बना पाई। क्लब से हर्ष कुमार ने तीन और रिशु यादव ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में यजुर तेवतिया और हरिदत्त तिवारी ने तेजी से रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। हरिदत्त ने 59 रन और यजुर ने नाबाद 34 रन की पारी खेली।
हर्ष 28 रन बनाकर आउट हुए। एम्सटर्डम ने तीन विकेट पर 176 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हर्ष कुमार रहे। मैन ऑफ द सीरिज अर्श श्रीवास्तव, बेस्ट बल्लेबाज हरिदत्त तिवारी, बेस्ट गेंदबाज अबीर सक्सेना और बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार सूर्यांश शिशौदिया को दिया गया।